हैदराबाद। स्टाइलिश अभिनेता अल्लू अर्जुन की आगामी तेलुगू फिल्म दुवाडा जगन्नाथम (डीजे), जिसकी शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में बड़े जोर शोर से चल रही है, का फर्स्ट लुक और टीजर इसी महीने रिलीज होगा।

फिल्म यूनिट से सूत्रों ने बताया कि फिल्म दुवाडा जगन्नाथम का फर्स्ट लुक और टीजर शिवमहारात्रि के मौके पर रिलीज किया जाएगा, जोकि 24 फरवरी 2017 को है।
उधर, अल्लू अर्जुन के प्रशंसक फिल्म दुवाडा जगन्नाथम की पहली झलक देखने के लिए उत्सुक हैं। इसमें अर्जुन अल्लू जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
फिल्मकार हरीश शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म दुवाडा जगन्नाथम में अल्लू अर्जुन के साथ मोहनजो दड़ो फेम अदाकारा पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म में












