हैदराबाद। तेलुगु सिनेमा के किंग ऑफ़ स्टाइल अल्लु अर्जुन अपने नए कारवां के साथ एक पायदान और ऊपर चढ़ने के लिए तैयार हैं। ख़बर है कि अभिनेता अल्लु अर्जुन अपने इस नये कारवां पर लगभग 7 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं।
Deccan Chronicle की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लु अर्जुन ने एक नया कारवां खरीदा है, जिस पर अल्लु अर्जुन 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च करने वाले हैं।
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अभिनेता अल्लु अर्जुन जल्द ही मुम्बई आएंगे और एक बेहतरीन डिजाइनर से मुलाकात करेंगे ताकि कारवां को अद्भुत रूप प्रदान किया जाए।
इतना ही नहीं, अभिनेता अपनी अगली फिल्म, जो त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ करने जा रहे हैं, में इस कारवां का इंतजार करेंगे। यह दक्षिण भारत का पहला पूरी तरह से संशोधित और परिष्कृत कारवां होगा। इस पर ‘एए’ अंकित होगा।
करीबी सूत्र का कहना है कि अभिनेता बस पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च करेंगे और बाकी का पैसा इसको अचंभित करने वाला लुक देने के लिए खर्च करेंगे।