Saturday, December 21, 2024
HomeLatest Newsआनंद पंड‍ित और वैशाल शाह की युगलबंदी लेकर आ रही है ‘त्रण...

आनंद पंड‍ित और वैशाल शाह की युगलबंदी लेकर आ रही है ‘त्रण एक्‍का’

हाल ही में ‘फक्त महिलाओ माटे (Fakt Mahilao Maate)’ जैसी गुजराती सुपरहि‍ट फ‍िल्‍म देने वाली जोड़ी फ‍िल्‍म निर्माता आनंद पंड‍ित और वैशाल शाह एक बार फ‍िर से साथ काम करने जा रहे हैं। म‍िली जानकारी के अनुसार आनंद पंड‍ित की फ‍िल्‍म न‍िर्माण कंपनी आनंद पंड‍ित मोशन पिक्‍चर्स गुजराती फ‍िल्‍म निर्माता निर्देशक वैशाल शाह के साथ त्रण एक्‍का का निर्माण करने जा रही है।

Tron Ekka Gujarati Movie
Anand Pandit, Vaishal Shah, Rajesh Sharma Tron Ekka Gujarati Movie

हाल ही में फ‍िल्‍म त्रण एक्‍का का मुहूर्त शूट क‍िया गया है। इस फ‍िल्‍म में छेल्‍लो दिवस की स्‍टार कास्‍ट मल्‍हार ठाकर, यश सोनी और म‍ित्रा गढ़वी लीड भूम‍िका में नजर आएंगे। इसके अलावा फ‍िल्‍म में हितु कनोडिया, किंजल राजप्रिया, ईशा कंसारा, तर्जनी भादला, चेतन दैया और प्रेम गढ़वी भी महत्‍वपूर्ण पात्र न‍िभाते हुए नजर आएंगे। ‘त्रण एक्‍का’ का निर्देशन राजेश शर्मा करेंगे।

फ‍िल्‍म की कहानी तीन दोस्‍तों के इर्दगि‍र्द बुनी गई है, जो नये नये प्रयोग करते हैं और मुश्‍किलों में फंसते हैं। इस तरह व‍ित्‍तीय संकट में फंस जाते हैं और इससे न‍िकलने के ल‍िए एक मध्‍यवर्गीय घर को जुए का अड्डा बनाने की असफल कोशि‍श करते हैं। इसके बाद कहानी अजीबोगरीब घटनाक्रमों से गुजरती है।

Tron Ekka Gujarati Movie
Tron Ekka Gujarati Movie

फ‍िल्‍म निर्माता आनंद पंड‍ित, वैशाल शाह के साथ तीसरी फ‍िल्‍म करने जा रहे हैं। छेल्‍लो द‍िवस का ह‍िंदी संस्‍करण डेज ऑफ टफ्री बना चुके आनंद पंड‍ित त्रण एक्‍का की स्‍टार कास्‍ट और कहानी को लेकर रोमांच‍ित हैं। आनंद पंड‍ित को उम्‍मीद है क‍ि मल्‍हार, यश और म‍ित्रा की त्र‍िबंदी शु थयु? (Shu Thayu?)  और छेल्‍लो द‍िवस (Chhello Divas) जैसा जादू क्रि‍एट करेगी।

गुजराती फि‍ल्‍म न‍िर्माता न‍िर्देशक वैशाल शाह ने आनंद पंड‍ित के साथ कार्य करने को लेकर खुशी व्‍यक्‍त करते हुए कहा क‍ि स‍िनेमा को लेकर हम दोनों का दृष्‍ट‍िकोण एक सा है। हमारी अगली फ‍िल्‍म त्रण एक्‍का भी शानदार होगी। स्‍टार कास्‍ट के अलावा फि‍ल्‍म की कहानी भी काफी यू‍न‍िक है, जो दर्शकों को बांधे रखने में सफल होगी।

त्रण इक्‍का फ‍िल्‍म निर्देशक राजेश शर्मा ने आनंद पंड‍ित और वैशाल शाह के साथ काम करने को लेकर खुशी व्‍यक्‍त की। राजेश शर्मा के अनुसार फ‍िल्‍म त्रण इक्‍का जबरदस्‍त मनोरंजन के साथ साथ समाज के ल‍िए बेहतरीन संदेश भी लेकर आएगी।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments