अहमदाबाद। जी हां, टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेत्री अरुणा ईरानी 13 साल बाद गुजराती फिल्म जगत में वापसी करने जा रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री अरुणा ईरानी गुजराती फिल्म कईंक करने यार में नजर आएंगी, जो 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अरुणा ईरानी के अलावा बॉलीवुड अभिनेता टिंकू तलसानिया, यतिन परमार, राज जटानिया, ध्वनि त्रिवेदी और शिवानी पांडे जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं।
अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म ‘कईंक करने यार’ की टीम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, ‘फिल्म की कहानी कठोर स्वभाव के बिजनसमैन मेहता की है, जो विदेश में अपनी बेटी जिया के साथ रहता है। मेहता अपनी बेटी की शादी किसी भारतीय युवक से करवाना चाहते हैं, लेकिन जिया ने अपने जीवन लक्ष्य पहले से बना रखे हैं। इसके बाद कहानी में कुछ और कड़ी जुड़ती हैं, जो कहानी को दिलचस्प बना देती हैं।’
गुजराती नाटकों का जाना पहचाना नाम टिंकू तलसानिया कहते हैं, ‘फिल्म में कॉमेडी का खूब तड़का है, जो वास्विक नजर आएगी। कुछ भी जबरी शामिल करने की कोशिश नहीं की गई।’
उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुणा ईरानी ने कहा, ‘पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। जब मैंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सुना तो काफी खुश हुई थी।’
कईंक करने यार की टीम फिल्म की सफलता को लेकर आश्वस्त है। टीम खुश है कि क्षेत्रीय फिल्म उद्योग में टी सीरीज, एए फिल्म्स और ट्रिगर मैक्स जैसे बड़े नाम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म के साथ उपरोक्त तीनों बड़े नाम अलग अलग जिम्मेदारी के लिए जुड़े हैं। फिल्म का निर्माण दर्शन शाह, रुचि दोषी और वरुण झावेरी ने क्रिया पिक्चर्स बैनर तले किया है जबकि फिल्म का निर्देशन कबीर जानी ने किया।