चैन्ने। तमिलनाडू के प्राचीन खेल जल्लीकट्टू का समर्थन करने वालों की सूची में ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान का नाम भी जुड़ गया है।
जानकारी के अनुसार संगीत निर्देशक एआर रहमान नादिगर संगम के सदस्यों के साथ शुक्रवार को एक दिन का उपवास करेंगे।
इतना ही नहीं, जल्लीकट्टू का समर्थन करने के लिए इस उपवास समारोह में तमिल फिल्म बिरादरी के कई अन्य दिग्गज कलाकार भी भाग लेंगे। दरअसल, नादिगर संगम दक्षिण भारतीय कलाकारों का संघ है।
संगीतकार एआर रहमान ने गुरूवार को ट्विटर पर लिखा, ‘मैं तमिलनाडु की भावना के समर्थन में शुक्रवार को उपवास कर रहा हूं।’
उल्लेखनीय है कि देश की सर्वोच्च अदालत ने जल्लीकट्टू को खतरनाक खेल मानते हुए इस पर मई 2014 में प्रतिबंध लगा दिया था। इस खेल के दौरान लोग सांड को भड़काकर उसको काबू करने का प्रयास करते हैं।
-आईएएनएस