हैदराबाद। जी हां, सबसे महंगे हास्य कलाकारों में शुमार 61 वर्षीय ब्रह्मानंदम, जो दक्षिण भारतीय सिनेमा की जान हैं, मंगलवार को दादा बन गए।
जानकारी के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन ब्रह्मानंदम के बेटे गौतम की पत्नी ज्योसना को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
पल्लकिलो पेल्ली कुतरू से लोकप्रिय हासिल करने वाले गौतम और ज्योसना ने 2012 में वैवाहिक जीवन की शुरूआत की थी। हालांकि, एक अच्छे वैवाहिक जीवन का सुख ले रहे गौतम को अभिनय की दुनिया में पिता जैसी सफलता प्राप्त नहीं हो सकी।
फिलहाल, कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त 61 वर्षीय ब्रह्मानंदम को पिछली बार चिरंजीवी अभिनीत कमबैक फिल्म कैदी नंबर 150 में देखा गया था।