Monday, December 23, 2024
HomeRegional Cinemasब्रह्मोत्‍सवम का यूएसए में अच्‍छा कलेक्‍शन

ब्रह्मोत्‍सवम का यूएसए में अच्‍छा कलेक्‍शन

हैदराबाद। महेश बाबू, काजल अग्रवाल और सामंथा अभिनीत फिल्‍म ब्रह्मोत्‍सवम ने आंध्र प्रदेश और तेलांगना में शुरूआती दिन अच्‍छा बिजनस नहीं किया जबकि यूएसए में फिल्‍म अच्‍छा व्‍यवसाय करने में सफल रही है।

तेलुगु सिनेमा की रिपोर्ट अनुसार, ब्रह्मोत्‍सवम ने प्रीमियर्स से 560 हजार डॉलर जबकि अन्‍य शो से 240 हजार डॉलर की कमाई की। इसके अलावा, फिल्‍म यूएसए 10 चार्ट में शामिल हो गई।

Mahesh Babu 001
जबकि तेलांगना और आंध्र प्रदेश में फिल्‍म में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं किया, जितने की उम्‍मीद थी। फिल्‍म सरदार गब्‍बर सिंह के पहले दिन कलेक्‍शन रिकॉर्ड को भी नहीं तोड़ पाई।

फिल्‍म को 900 स्‍क्रीनों पर रिलीज किया गया था, कहीं कहीं तो फिल्‍म के शो की संख्‍या में भी वृद्धि की गई थी।

आईबीटी के अनुसार फिल्‍म ब्रह्मोत्‍सवम का पहले दिन का कलेक्‍शन 13 करोड़ रुपये के आस पास रहा, जबकि सरदार गब्‍बर सिंह का कलेक्‍शन 26 करोड़ के आस पास था, वितरकों की 20.92 हिस्‍सेदारी के साथ।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments