चेन्नई। आगामी तेलुगू फिल्म ‘कैदी नं 150’ में वी.वी. विनायक के साथ काम कर रहे मेगास्टार चिरंजीवी ने कहा फिल्म निर्देशक उनके भाई की तरह हैं और वह उनसे काफी प्रभावित हैं।
एक वीडियो में चिरंजीवी ने कहा, “वह मेरे भाई की तरह हैं। उनकी मदद करने की प्रवृत्ति ने मुझे हमेशा प्रभावित किया है।”
‘दिस’, ‘टैगोर’ और ‘नायक’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले विनायक वर्तमान में ‘कैदी नं 150’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह तमिल फिल्म ‘कथ्थी’ का आधिकारिक रीमेक है।
फिल्म में काजल अग्रवाल प्रमुख भूमिका में हैं। उन्होंने कहा, “मुझे विनायक सर की बहुत-सी चीजें पसंद हैं। वह अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं। उनकी योजना आश्चर्यजनक है। वह सेट पर अपना समय नहीं गंवाते और जल्दी काम पूरा करते हैं।”
इस फिल्म में अभिनेता प्रभुदेवा चिरंजीवी के एक गाने का नृत्य निर्देशन करेंगे। राम चरण द्वारा निर्मित ‘कैदी नं 150’ अगले साल संक्रांति पर रिलीज होने वाली है। -आईएएनएस