चेन्ने। पिछले कुछ महीनों से अपनी 150वीं फिल्म ‘कैदी नं 150’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता चिरंजीवी टेलीविजन धारावाहिक ‘मीलो एवारू कोतीसवरूदु’ की मेजबानी करते दिखाई देंगे। वह 11 अक्टूबर को इस शो के पहले एपिसोड की शूटिंग करेंगे।
सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “पहले एपिसोड की शूटिंग 11 अक्टूबर को होगी। पूरे सीजन की शूटिंग सप्ताह के समय में होगी और इसका प्रसारण दिसंबर में नए साल के आसपास होगा।”
चिरंजीवी ने नागार्जुन से शो की बागडोर अपने हाथ में ली है। वह पहले दो सीजन की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुके हैं।
इस बीच, ‘कैदी नं 150’ की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसमें चिरंजीवी दो भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
वी.वी. विनायक द्वारा निर्देशित फिल्म चिरंजीवी के बेटे राम चरण द्वारा निर्मित है और यह अगले साल संक्रांति के आसपास रिलीज होगी। -आईएएनएस