मुंबई। नोट बंदी के बीच 9 दिसंबर को विश्व भर में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘ध्रुव’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता राम चरण फिल्म को बेहतरीन फिल्म मानते हैं और इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से भी बेहद खुश हैं।
अभिनेता राम चरण ने कहा, ‘हमें पता है कि फिल्म रिलीज के दौरान वित्तीय स्थिति हमारे प्रतिकूल नहीं थी, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, पर हम रिलीज के समय तैयार थे। हमें कम से कम 30 प्रतिशत दर्शकों की कमी की उम्मीद थी।’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘हम उत्पाद के साथ कोई समझौता किए बिना अपने बजट के साथ फिल्म पर काम किया। हां, सबकुछ देखते हुए हम इसके परिणाम से खुश हूं।’
एक अन्य सवाल के जवाब पर अभिनेता ने कहा, ‘रीमेक क्यों नहीं। एक सभ्य रीमेक बुरी ओरिजनल फिल्म की तुलना में बेहतर है, क्या आपको ऐसा नहीं लगता? हमें समझना होगा कि अब विषय-वस्तु की प्रधानता है और यह मायने नहीं रखता कि विषय का स्रोत क्या है और यह कहां से आया। यह लंबे समय के लिए व्यावहारिक है। हमें मूल तमिल फिल्म पसंद है और इसे तेलुगू में थोड़ा बदलाव के साथ बनाने का फैसला लिया गया है।’
कैदी नंबर 150 के संबंध में अभिनेता ने कहा, ‘हमने एक गीत में साथ काम किया है। फिल्म में मेरी सिर्फ अतिथि भूमिका है। केवल भावनाओं की वजह से मेरी उपस्थिति है। पिता की फिल्म में मेरी मौजूदगी की जरूरत नहीं है।’
-आईएएननएस/सुभाष के झा