इंदौर। मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थल महेश्वर में नर्मदा तट पर तेलुगू फिल्म ‘गौतमीपुत्र सतकर्णी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्म ‘गौतमीपुत्र सतकर्णी’ की शूटिंग हेमा मालिनी ने शंख बजाकर से की। हालांकि, इस फिल्म का 40 फीसद से अधिक हिस्सा हैरदाबाद में शूट किया जा चुका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ‘गौतमीपुत्र सतकर्णी’ में हेमा मालिनी मां गौतमी की भूमिका निभा रही हैं। गौतमीपुत्र के रूप में अभिनेता बालाकृष्णा नजर आएंगे, जो प्रथम शताब्दी के राजा शतकरणी की भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल, ‘गौतमीपुत्र सतकर्णी’ एक ऐतिहासिक फिल्म है।
राधाकृष्णन निर्देशित फिल्म ‘गौतमीपुत्र सतकर्णी’ में अभिनेत्री श्रेया शरण भी नजर आएंगी, जो गौतमीपुत्र की बहू के रूप में नजर आएंगी।
फिल्म ‘गौतमीपुत्र सतकर्णी’ को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। फिल्म निर्माता राजीव रेड्डी के करीबी सूत्रों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग महेश्वर में लगभग 20 दिन तक चलेगी। शूटिंग के पहले दिन बालाकृष्णा और हेमा मालिनी के बीच भी कुछ दृश्य फिल्माये गये।