मुम्बई। अभिनेता ऋतिक रोशन अगले साल की शुरूआत फिल्म काबिल से करने वाले हैं। इस फिल्म को दक्षिण भारत में भी डब करके रिलीज किया जाएगा। फिल्म काबिल को तेलुगु में बलम के नाम से रिलीज किया जाएगा, जिसका अर्थ शक्ति होता है।
दरअसल, इस टाइटल को अभिनेता गोपीचंद अपनी अगली फिल्म के लिए पंजीकृत करवाना चाहते थे। इस टाइटल पर गोपीचंद लंबे समय से विचार कर रहे थे। अचानक ऋतिक रोशन की तेलुगु डब फिल्म बलम के नाम की घोषणा होगी।
सूत्रों की मानें तो अब गोपीचंद किसी अन्य नाम की तलाश में है। इस फिल्म का निर्देशन बी गोपाल करेंगे। इस में नयनतारा नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग लंबे समय से किसी न किसी कारण अटकती आ रही है।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।