रत्नपुर जैसी एक्शन थ्रिलर गुजराती फिल्म निर्देशित करने वाले पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक विपुल शर्मा की अगली फिल्म केम छो? का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है।
शुक्रवार को सामने आया फिल्म गुजराती केम छो? का पोस्टर काफी शानदार है। इस फिल्म में विपुल शर्मा का प्रिय अभिनेता तुषार साधु लीड भूमिका में नजर आएगा जबकि फीमेल लीड भूमिका किंजल राजप्रिया निभाएंगी।
पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म केम छो? 17 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इस बारे में बात करते हुए विपुल शर्मा ने अवगत करवाया कि फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद के खुबसूरत स्थानों पर की गई है। आर्टमैन फिल्म्स बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का संगीत राहुल प्रजापति ने तैयार किया है जबकि इसके गाने मिलिंद गाढ़वी और राहुल प्रजापति ने लिखे हैं।
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी श्रीकुमार नायर के कंधों पर है जबकि फिल्म की एडिटिंग रूपांग आचार्य द्वारा की जाएगी।
गौरतलब है कि केम छो? विपुल शर्मा की बतौर निर्देशक चौथी फिल्म होगी। इसके अलावा आठ फिल्मों के साथ विपुल शर्मा बतौर लेखक काम कर चुके हैं।