गोवा। विवादों के साथ शुरू होने वाला 48वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आॅफ इंडिया आखिरकर मंगलवार को धूम धाम से समाप्त हुआ। इस फिल्मोत्सव में सिल्वर पीकॉक बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड पर बहु प्रतिभाशाली अभिनेत्री पार्वती ने कब्जा जमाया।
अभिनेत्री पार्वती को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड इसी साल रिलीज हुई फिल्म टेक आॅफ के लिए दिया गया। महेश नारायण निर्देशित फिल्म टेक आॅफ समीरा के बारे में है, जो नर्स और एक बच्चे की मां है। समीरा पैसे कमाने के लिए इराक के युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए तैयार होती है।
साथ ही, अभिनेत्री पार्वती अभिनीत फिल्म टेक आॅफ, जो इराक में बंदी बनायी गई 46 भारतीय नर्सों को रिहा करवाने के मिशन पर आधारित है, के निर्देशक महेश नारायण को आईएफएफआई 2017 के द स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा इस फिल्मोत्सव में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को द पर्सनलिटी आॅफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान अमिताभ बच्चन को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दिया गया और अक्षय कुमार भी मंच पर उपस्थित थे।
इस दौरान फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पर्दे के महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित प्रस्तुति में अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गानों पर जमकर डांस किया।
आईएफएफआई 2017 में बेस्ट डायरेक्ट अवार्ड चीनी फिल्म एंजेल्स वीयर व्हाइट की निर्देशक विवियन क्यू को दिया जबकि बेस्ट एक्टर अवार्ड फिल्म 120 बीपीएम अभिनेता नहुएल पेरेज़ बिस्कायर्ट के हाथों में आया।
फिल्मोत्सव के समाप्ति समारोह में अक्षय कुमार, सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुशांतसिंह राजपूत समेत कई फिल्मी सितारे पहुंचे।
Image Source : IFFI Twitter