मुंबई। अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि वह ब्रिटेन की मशहूर दिवंगत अदाकारा ऑड्री हेपबर्न पर लट्टू हैं। इलियाना आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ में विंटेज लुक में नजर आएंगी।
उनसे पूछा गया कि वह बीते जमाने की किस अभिनेत्री की भूमिका निभाना चाहेंगी? इस पर उन्होंने बताया, “मेरे ख्याल से ऑड्री हेपबर्न या ग्रेस केली जैसी कोई भूमिका निभाना मजेदार होगा। मैं सच में ऑड्री हेपबर्न पर लट्ट हूं। मेरे ख्याल से वह बहुत खूबसूरत थीं।”
इलियाना दूसरी बार विंटेज लुक में नजर आएंगी। वह इससे पहले ‘बर्फी’ (2012) फिल्म में भी विंटेज लुक में नजर आ चुकी हैं।
ऐसी भूमिकाओं में आपको क्या चीज आकर्षित करती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं मालूम। मैंने जब ‘रुस्तम’ की कहानी सुनी, तो मुझे फिल्म के बारे में कुछ नहीं मालूम था। मुझे मैं क्या उम्मीद करूं, इसका कोई आइडिया नहीं था। मुझे फिल्म की शैली या यह किस बारे में है, इसकी जानकारी नहीं थी। मैं बस कहानी सुनने गई और यह 1950 के दशक की पृष्ठभूमि वाली निकली।”
-आईएएनएस