चैन्ने। आर अजय ज्ञानमुथु निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म इमैक्का नोदिगल का टीजर सामने आ चुका है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था।
नयनतारा, अर्थव और अनुराग कश्यप अभिनीत फिल्म इमैक्का नोदिगल का टीजर खून ख़राबे अंधेर कमरे में बैठे एक विलेन से शुरू आता है, और बर्फीले पानी में गुड़गुड़ करते हुए विलेन के साथ खत्म। बीच में नयनतारा और अर्थव पूरी कमान संभालते हैं।
नयनतारा का गेटअप बेहद शानदार है और प्रभावित करता है। अनुराग कश्यप भी प्रभावित करते हैं, भले ही हल्की सी झलक है। अनुराग कश्यप इससे पहले एआर मुरुगदॉस की फिल्म अकीरा में नकारात्मक भूमिका निभा चुके हैं।