हैदराबाद। पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस के तेलुगू संस्करण में बातौर मेजबान तेलुगू सुपर स्टार जूनियर एनटीआर के होने की चर्चा जोरों पर थी, जिस पर मंगलवार को आधिकारिक मोहर लग गई।
जी हां, बिग बॉस के तेलुगू संस्करण, जो स्टार मा पर प्रसारित होगा, से जूनियर एनटीआर टेलीविजन जगत में धमाकेदार एंट्री मारने जा रहे हैं।
फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर ने जारी एक बयान में कहा, ‘टेलीविजन मनोरंजन का बहुत बड़ा माध्यम है। जब मुझे स्टार मा ने बिग बॉस में होस्ट की जिम्मेदारी संभालने के लिए ऑफर दिया, तो मैं चकित रह गया। मेरा मानना है कि यह शो एक गेम चेंजर साबित होगा।’
फिलहाल, जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म जय लव कुश की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। फिल्म जूनियर एनटीआर निवेता थॉमस और राशी खन्ना के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।