चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कबाली’ के निर्माताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म ऑनलाइन लीक नहीं हुई है।
यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि फिल्म रिलीज होने से पहले लीक हो गई है।
फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “ये आधारहीन अफवाहें हैं। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि कबाली ऑनलाइन लीक हो गई है। इस संदर्भ में निर्माता कलाईपुली एस.थानू आधिकारिक तौर पर एक बयान भी जारी कर सकते हैं।”
रजनीकांत के प्रशंसक लगभग 30 मिनट की फिल्म लीक होने की खबर से हैरान हैं।
पा. रंजीत द्वारा निर्देशित ‘कबाली’ में राधिका आप्टे, धंसिका, दिनेश, कलायरसन, ऋतविका और विंस्टन चाओ सहित कई सितारे हैं।
‘कबाली’ में रजनीकांत एक डॉन की भूमिका निभा रहे हैं, जो मलेशिया में तमिल लोगों के लिए समान वेतन की लड़ाई लड़ रहा है।
-आईएएनएस