चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘कबाली’ में नजर आने वाली अभिनेत्री धंसिका आगामी तमिल लघु फिल्म में वेश्या की भूमिका निभाते नजर आएंगी। यह फिल्म आनंद मूर्ति द्वारा निर्देशित है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।
फिल्म के एक सूत्र ने कहा, “धंसिका ने जैसे ही फिल्म की पटकथा पढ़ी, उन्होंने इसके लिए हामी भर दी। फिल्म आनंद द्वारा लिखित है। वह लघु फिल्म नहीं करना चाहती थीं, लेकिन यह फिल्म उत्साहित करने वाली थी और वह ऐसा अवसर छोड़ना नहीं चाहते थे।”
सूत्र ने बताया कि धंसिका इससे पहले कभी बोल्ड अवतार में नजर नहीं आईं और वह पिछले कुछ सप्ताहों से किरदार में ढलने की तैयारी में जुटी हैं।
कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अभिनेत्री बिदिता बाग भी प्रमुख भूमिका में हैं।
सूत्र ने बताया, “बिदिता लघु फिल्म में फिल्मकार की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी दो किरदारों पर आधारित हैं। यह शक्तिशाली कहानी है और फिल्म में तमिल के साथ ही बांग्ला में भी संवाद हैं।”
नियमित रूप से फिल्म की शूटिंग इस सप्ताह से शुरू होगी।
-आईएएनएस