चेन्नई। हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री काजल अग्रवाल का मानना है कि ‘स्टार’ स्टेटस का किसी के ब्रांड की पसंद से कोई लेना-देना नहीं होता।
काजल ने शनिवार को शहर में एक स्टोर के लांच पर आईएएनएस से कहा, “स्टार होने का आप की पसंद से कुछ लेना-देना नहीं होता। स्टार के तौर पर मैं ब्रांड के प्रति सजग नहीं हूं। अगर मुझे ब्रांड में कुछ पसंद आता है तो मैं उसे खरीद लेती हूं और मुझे पता है कि सड़क से खरीदी गई कुछ चीजों के साथ इसे कैसे मिलाया जा सकता है।”
उनके अनुसार, कोई ब्रांड अमूर्त भावनाओं के साथ जुड़ाव से ज्यादा कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा, “हम किसी ब्रांड के बारे में सोचते हैं और जो भी दिमाग में आता है, वह ब्रांड को परिभाषित करता है। जब मैं जीएपी के बारे में सोचती हूं तो मुझे यह बहुत आरामदायक, आधुनिक और बेहतरीन लगता है। इस तरह की अमूर्त भावनाओं के साथ जुड़ाव ही किसी ब्रांड को बनाता है।”
उन्होंने कहा, “यह भोजन के साथ जुड़ाव जैसा है। आपको जो पसंद आता है और आप तुरंत खाते हैं।”
-आईएएनएस