काजल अग्रवाल की अगली तमिल फिल्‍म दुलकर सलमान के साथ

0
507

भले ही हिंदी सिनेमा जगत में काजल अग्रवाल कुछ खास न कर सकीं हों, लेकिन, दक्षिण भारतीय सिनेमा में काजल अग्रवाल की लोकप्रियता कम नहीं है।

काजल अग्रवाल दक्षिण भारत की सबसे व्‍यस्‍त अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जल्‍द ही काजल अग्रवाल स्‍टाइलिश अभिनेता दुलकर सलमान के साथ एक तमिल फिल्‍म करती नजर आएंगी।

हाल ही में मुम्‍बई में मीडिया से बात करते हुए काजल अग्रवाल ने खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्‍म दुलकर सलमान के साथ होगी, जो तमिल है। हालांकि, इस प्रोजेक्‍ट के बारे में काजल अग्रवाल ने खुलकर बात नहीं की।

बता दें कि काजल अग्रवाल पहली बार दुलकर सलमान के साथ फिल्‍म कर रही हैं। इसके अलावा काजल अग्रवाल कमल हासन के साथ इंडियन 2 कर रही हैं। इस फिल्‍म में काजल अग्रवाल 85 वर्षीय महिला का किरदार निभाएंगी।