चेन्नई। फिल्मकार मणि रत्नम की आगामी तमिल फिल्म में अभिनेता कार्थी को पायलट का किरदार निभाते देखा जाएगा। फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है और वर्तमान में कार्थी विमान उड़ाने का कोर्स कर रहे हैं।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “कार्थी विमान उड़ाने से संबंधित मूलभूत बातें सीख रहे हैं, जिसमें पायलट को कैसे बैठना है, ऐसी चीजें सिखाई जा रही हैं। यह कोर्स दो या तीन सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।”
इस फिल्म में कार्थी एक अनिवासी भारतीय का किरदार निभा रहे हैं। वह भारत जाने के दौरान एक चिकित्सक के साथ प्रेम कर बैठते हैं। इस फिल्म में चिकित्सक का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रही हैं।
इस फिल्म में हालांकि, चिकित्सक का किरदार पहले साई पल्लवी निभा रही थीं, लेकिन बाद में अदिति को उनकी जगह लाया गया।
फिल्म की नियमित शूटिंग जून में शुरू हो सकती है और इसके बाद एक साल बाद इसे रिलीज करने का लक्ष्य है।
रत्नम के मद्रास टॉकीज द्वारा निर्मित फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान तैयार करेंगे। इस बीच, कार्थी अपनी तमिल फिल्म ‘काश्मोरा’ की शूटिंग पूरी करने में भी व्यस्त हैं।
-आईएएनएस