मुम्बई। KGF: Chapter 2 की शूटिंग आरंभ हो चुकी है, जो ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म KGF: Chapter 1 का सीक्वल है। इस बात की पुष्टि खुद फिल्म अभिनेता यश ने सोशल मीडिया पर की। इस फिल्म की शूटिंग बुधवार को शुरू हुई।
कार्यकारी फिल्म निर्माता कार्तिक गौड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘फिल्म की शूटिंग आरंभ हो चुकी है और हम जल्द ही कुछ बड़ी घोषणाएं भी करेंगे।’
फिल्म निर्माता के अनुसार फिल्म की शूटिंग जनवरी 2020 तक पूरी हो जाएगी और फिल्म को अगले साल गर्मियों में रिलीज किया जा सकेगा। फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस समय संजय दत्त फिल्म की पटकथा पढ़ रहे हैं।
यदि सब कुछ अच्छा रहा तो यश और संजय दत्त के बीच बड़े पर्दे पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। संजय दत्त से बेहतर खलनायक की भूमिका कौन निभा सकता है।