अहमदाबाद। हाल ही में भाजपा की वीडियो कैंपेन मैं हूं गुजरात मैं हूं विकास में नजर आए अभिनेता जिमित त्रिवेदी अपनी अगली कॉमेडी फिल्म गुज्जुभाई मोस्ट वांटेड को लेकर काफी उत्साहित और रोमांचित हैं।
फिल्मकार ईशान रांदेरीया के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म गुज्जुभाई मोस्ट वांटेड में जिमित त्रिवेदी अभिनेता सिद्धार्थ रांदेरीया के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इससे पहले इस जोड़ी ने गुज्जुभाई द ग्रेट जैसी सुपरहिट फिल्म दी है।
फिल्म गुज्जुभाई मोस्ट वांटेड के ट्रेलर लॉन्च समारोह के बाद फिल्मी कैफे से अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता जिमित त्रिवेदी ने कहा, ‘फिल्म में मेरे किरदार का नाम है खगेश। खगेश एक ऐसा युवक है, जिसको जीवन में कुछ करना है, लेकिन, उसको क्या करना है? इस बारे में बिलकुल स्पष्टता नहीं है। हालांकि, उसको भ्रम है कि उसको उसका मकसद पता है। बस इस अति आत्मविश्वास के साथ चक्कर में उसकी बार बार लगती है।’
अन्य सवाल के जवाब में अभिनेता जिमित त्रिवेदी कहते हैं,’बिलकुल, बकुल बुच के किरदार से खगेश का किरदार काफी अलग है। बकुल बुच सीधा भौंदू युवक था। उसको कोई भी बच्चा चांटा मार कर चला जा सकता था। लेकिन, खगेश ऐसा युवक बिलकुल नहीं है। खगेश अति आत्म—विश्वास से भरा हुआ है। खगेश में कुछ अलग करने की इच्छा रखता है। खगेश हर काम को बड़े विश्वास के साथ करता है, मानो, वो उस काम में माहर हो। हालांकि, उसका हर फेंका पासा उल्टा पड़ता है।’
कॉमिक किरदारों से कुछ हटकर करने के बारे में पूछे गए सवाल पर जिमित त्रिवेदी कहते हैं,’ ऐसा नहीं कि मैं कॉमिक किरदार ही करना चाहूंगा। मैं प्रयोग करना पसंद करता हूं, मैंने थिएटर में ऐसे प्रयोग किए हैं। मुझे काफी मजा आता है, अलग अलग किरदार करने में। जैसा कि कहा जाता है कि कॉमेडी एक यूनिवर्सल सब्जेक्ट है। और आज के समय में लोगों को ज्यादा हंसना पसंद है। इस बीच यह किरदार ‘खगेश’ आया, जो काफी अलग था। पुरानी टीम थी, तो सोचा एक नया किरदार रचा जाए।’
खुश तबीयत और तेजस्वी अभिनेता जिमित त्रिवेदी बताते हैं कि फिल्म गुज्जुभाई मोस्ट वांटेड पिता पुत्र के रिश्ते पर आधारित मनोरंजन भरपूर ड्रामा है। दोनों की युगलबंदी ऐसी है कि दोनों एक साथ रह भी नहीं सकते और एक दूसरे को छोड़ भी नहीं सकते। दोनों की इसी कशमकश में एक के बाद एक रोमांचपूर्ण घटनाएं होती हैं, जो दर्शकों को खूब हंसाएंगी। मैं नर्वस होने को सकारात्मक रूप से लेती हूं, मुझे सब आता है ऐसा नहीं : व्योमा नाणदी
वैसे एक अन्य ख़बर यह है कि अभिनेता जिमित त्रिवेदी एक हिंदी फिल्म भी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। उस फिल्म में जिमित त्रिवेदी एक अलग तरह का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे। लेकिन, अभिनेता जिमित त्रिवेदी ने प्रोडक्शन हाउस के नियमों के अनुसार इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी देने और बात करने से इंकार कर दिया।