चेन्नई। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री खुशबू एक लंबे अंतराल के बाद पावर स्टार पवन कल्याण अभिनीत तेलुगू फिल्म से तेलुगू सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री खुशबू लगभग नौ साल बाद पावर स्टार पवन कल्याण अभिनीत फिल्म (नाम अभी नहीं रखा) में प्रमुख भूमिका के साथ वापसी करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन फिल्मकार त्रिविक्रम करेंगे।
खुशबू ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘आधिकारिक तौर पर घोषणा कर रही हूं कि मैं एक तेलुगू फिल्म पर काम कर रही हूं। मैं त्रिविक्रम और पवन कल्याण की प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा हूं। यह त्रिविक्रम की शानदार परियोजना है और मैं सशक्त भूमिका में हूं। मेरी पिछली तेलुगू फिल्म चिरंजीवी के साथ थी और अब उनके भाई के साथ वापसी कर रही हूं।’
गौरतलब है कि खुशबू ने वर्ष 2007 की तेलुगू फिल्म ‘यम डोंगा’ में अतिथि भूमिका निभाई थी। लेकिन, ‘स्टालिन’ को अपनी आखिरी फिल्म मानती हैं।
अभिनेत्री ने कहा, ‘यम डोंगा’ में राजमौली के साथ विशेष भूमिका में थी। तीन दिन ही शूटिंग की। मैं इस बात को लेकर निश्चित हूं कि इसे पूर्ण भूमिका के तौर पर नहीं गिना जाएगा।’ -आईएएनएस