मुम्बई। ख़बर है कि दक्षिण भारतीय सुपर स्टार महेश बाबू बॉलीवुड डेब्यु की तैयारी में हैं और इसके लिए कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन, इस मामले में महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने चुप्पी तोड़ते हुए ख़बरों को निराधार बताया।
अभिनेत्री नम्रता के अनुसार महेश बाबू बॉलीवुड में काम करने के लिए कोशिश नहीं कर रहे हैं। महेश बाबू मुम्बई में किसी फिल्म निर्माता से नहीं बल्कि हेयर स्टाइलिश हाकिम आलिम के साथ मिलकर लुक टेस्ट देने आए थे, जो अगली तेलुगू फिल्म में नजर आएगा।
साथ ही अभिनेत्री नम्रता ने कहा कि महेश बाबू को बॉलीवुड की फिल्म करने से कोई एतराज नहीं है। साथ ही कोई जल्दबाजी भी नहीं है।
बता दें कि महेश बाबू की अगली फिल्म का निर्देशन वामसी पैडिपल्ली करने जा रहे हैं।