Thursday, November 21, 2024
HomeLatest Newsराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘मिथिला मखान’ 2 अक्टूबर को होगी रिलीज़

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘मिथिला मखान’ 2 अक्टूबर को होगी रिलीज़

बहुप्रतीक्षित मैथिली फिल्म मिथिला मखान 2 अक्टूबर को बेजोड़ OTT पर प्रदर्शित होने वाली है। पिछले कुछ वर्षों से इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही थी और हो भी क्यों ना, इसे बेस्ट मैथिलि फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जो मिला है। उस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार जितने वाली बिहार -झारखण्ड की एकमात्र फिल्म थी।

Mithila Makhaan
Mithila Makhaan

फिल्म के लिए निर्देशक नितिन चंद्रा को बेस्ट मैथिलि फिल्म के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों 63वें राष्ट्रीय पुरस्कार से समान्नित किया गया था। चम्पारण टॉकीज़ के बैनर तली बनी इस फिल्म के प्रड्यूसर नीतू चंद्रा (बॉलीवुड अभिनेत्री), नितिन चंद्रा और समीर हैं। पटकथा व संवाद भी नितिन चंद्रा ने ही लिखा है। इस फिल्म की शूटिंग भारत, अमेरिका, कनाडा और नेपाल में किया गया है।  

फिल्म के प्रदर्शन में कई बाधाएं आयीं किन्तु उन बाधाओं को पार करते हुए अंततः फिल्म अब दर्शकों के बीच आने वाली हैं। फिल्म में एक तरफ जहां बिहार से हो रहे पलायन और उसके कारण व परिणाम जैसी मुद्दों से दर्शकों को झकझोरेगी वहीं दूसरी तरफ मैथिली परंपरा व संस्कृति के समावेश से उन्हें गुदगुदाएगी भी। 

फिल्म के मुख्य कलाकार क्रांति प्रकाश झा, अनुरिता झा, पंकज झा, प्रेमलता मिश्र प्रेम, गोविन्द पाठक इत्यादि हैं।  फिल्म में संगीतकार आशुतोष सिंह, गायक उदित नारायण, सुरेश वाडेकर, हरिहरण, सोनू निगम, गीतकार श्री विद्यापति ठाकुर, विभा रानी,अविनाश दास, अशोक दत्त और विवेक रंजन व DOP संजय ख़नज़ोडे हैं।

Report : Sanjana Singh 

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments