Monday, December 23, 2024
HomeLatest Newsसड़क हादसे में हुई 28 वर्षीय मॉडल सोनिका चौहान की मौत

सड़क हादसे में हुई 28 वर्षीय मॉडल सोनिका चौहान की मौत

मुम्‍बई। 28 वर्षीय मॉडल और अभिनेत्री सोनिका सिंह चौहान की एक सड़क हादसे में मौत होने का दुखद समाचार प्राप्‍त हुआ है। यह सड़क हादसा शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह के दौरान हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रो कबड्डी लीग फेम सोनिका अपने प्रेमी और बांग्‍ला अभिनेता विक्रम चैटर्जी के साथ कार में जा रही थीं। अचानक कार विक्रम के कंट्रोल से बाहर हो गई और दक्षिण कोलकाता स्‍थित रशबेहरी एवन्‍यू पर लेक मॉल से जा टकराई।

हादसे के तुरंत बाद दोनों को अस्‍पताल पहुंचाया गया। लेकिन, अफसोस सोनिका सिंह चौहान अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थीं जबकि विक्रम चैटर्जी सी बेसुध हालत में उपचार अधीन हैं।

चश्‍मदीदों का कहना है कि विक्रम काफी तेज गति से कार चला रहा था। मगर, पुलिस इस मामले में अपने स्‍तर पर जांच कर रही है।

गौरतलब है कि मिस दीवा 2013 प्रतियोगिता का हिस्‍सा रहीं सोनिका सिंह चौहान के चाहने वाले कम नहीं थे, इस बात का अंदाजा उनके इंस्‍टाग्राम खाते से लगाया जा सकता है, जहां पर उनको 39.7 हजार यूजर फोलो करते हैं।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments