बैंगलुरू। वांटेड खलनायक और अभिनेता प्रकाश राज ने स्वर्गीय पत्रकार गौरी शंकर की हत्या पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और एक विशेष खेमे की ओर से पत्रकार की मृत्यु का जश्न मनाने जैसे कृत्यों पर कड़ा प्रहार किया।
पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता प्रकाश राज ने रविवार को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आॅफ इंडिया (डीवाईएफआई) की 11वीं राज्यस्तरीय सभा में कहा, ‘पत्रकार गौरी शंकर की हत्या का जश्न मनाने वाले खुद के फॉलोवर्स पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी किसी अभिनेता द्वारा अपने फॉलोवर्स को खुश करने जैसी थी।’
दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, ‘प्रधान मंत्री की चुप्पी साबित कर रही है कि वह मुझसे बेहतरीन अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे हैं।’
प्रधानमंत्री की चुप्पी पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने कहा, ‘यदि प्रधान मंत्री निरंतर क्रूरता भरे कृत्यों पर ऐसे ही मूक रखते हैं, तो मुझे अपने सम्मान वापिस करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।’
गौरतलब है कि बैंगलुरु संबंधित पत्रकार गौरी शंकर के कत्ल की ख़बर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग जश्न मनाते हुए नजर आए। यहां तक कि इनमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे, जिनको देश के प्रधान मंत्री ट्विटर पर फॉलो करते हैं।