चैन्ने। अभिनेत्री नयनतारा अपनी आगामी तमिल थ्रिलर फिल्म कोलैयुतिर कालम से एक रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करने जा रही हैं। इस फिल्म को ऐसी तकनीक के साथ शूट किया जाएगा, जो अब तक भारतीय सिने जगत में इस्तेमाल नहीं हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकरी तोलेटी निर्देशित तमिल फिल्म कोलैयुतिर कालम को 8के रेज्यूलुशन पर शूट किया जाएगा।
इस तकनीक का इस्तेमाल अभी तक भारतीय फिल्मों में नहीं हुआ। इस फिल्म का निर्माण वासु भगनानी युवन शंकर राजा के साथ मिलकर करने जा रहे हैं।
निर्देशक चकरी तोलेटी ने अपने ट्विटर खाते से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘कोलैयुतिर कालम मेरे एक नये एपिक डब्ल्यू कैमरे के साथ शूट के लिए तैयार, जो रेड डिजिटल सिनेमा से है, 8के रेज्यूलुशन पर शूट होने वाली भारतीय फिल्मों में से एक।’
इस फिल्म में नयनतारा एक मूक बधिर युवती का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। शुरूआती जानकारी के अनुसार फिल्म एक हॉलीवुड हॉरर फिल्म हश से प्रेरित बताई जा रही है।