चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की विज्ञान आधारित तमिल फिल्म ‘2.0’ में सिर्फ एक गीत होगा। यह उनकी साल 2010 की ब्लाकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल है। फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “फिल्म में सिर्फ एक गीत होगा और निर्माताओं ने इसे शूट कर लिया है। हालांकि अल्बम में पांच या छह गीत होंगे।”
फिल्म के इस एकमात्र युगल गीत को यूक्रेन में फिल्माया गया है।
उन्होंने कहा, “यह गीत यूक्रेन की अनोखी जगहों पर शूट किया गया है। यह एक मधुर युगल गीत है, जिसे रजनीकांत और एमी जैक्सन पर फिल्माया गया है।”
दो बार ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान फिल्म में संगीत दे रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन शंकर कर रहे हैं।
इस फिल्म से बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार तमिल में अपनी शुरुआत करेंगे। अक्षय फिल्म में नकारात्मक भूमिका में हैं। फिल्म में आदिल हुसैन और सुधांशु पांडेय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का फर्स्ट लुक मुबंई में 20 नवंबर को जारी किया जाएगा। -आईएएनएस