मुम्बई। दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पारुल यादव पर सोमवार शाम को कुछ आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जब अभिनेत्री अपने पालतू कुत्ते को घूमाने के लिए अपने घर के बाहर निकली।
इस हमले में बुरी तरह घायल हुई अभिनेत्री पारुल यादव को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को अभिनेत्री अपने कुत्ते के साथ जोगेश्वरी रोड पर टहल रही थीं। अचानक कुछ आवारा कुत्तों ने उनके पालतू कुत्ते को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उसको बचाने के चक्कर में पारुल खुद हादसे का शिकार बन गई।
कुत्तों के पंजों के नाखून और दांत लगने के कारण अभिनेत्री काफी घायल हो गईं। अभिनेत्री के सिर में काफी गहरा कट लगा है। अभिनेत्री फिलहाल उपचाराधीन है।
उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री ने हाल ही में कंगना रनौट अभिनीत फिल्म क्वीन के कन्नड़ रीमेक के लिए डील फाइनल की थी।