चेन्नई। निर्देशक त्रिविक्रम के साथ अभिनेता पवन कल्याण की आगामी तेलुगू फिल्म की नियमित शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।
इस फिल्म में दो नायिकाएं हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। अभिनेता व निर्देशक की यह जोड़ी तीसरी बार साथ काम करने जा रही है।
फिल्म की घोषणा अधिकारिक तौर पर हैदराबाद में शनिवार को हुई।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, ‘शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। 85 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली इस फिल्म में दो हीरोइन होंगी। निर्माताओं ने पहले ही कास्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।’
‘जलसा’ और ‘अत्तारिन्तिकी दरेदी’ जैसी दो हिट फिल्में दे चुके त्रिविक्रम और पवन इस फिल्म के साथ एक बार फिर जुड़े हैं।
सूत्र ने कहा, ‘त्रिविक्रम की फिल्म रीमेक नहीं है। यह मूल पटकथा है और विशेष रूप में यह पवन कल्याण के लिए लिखी गई है।’ -आईएएनएस