पंजाबी फिल्म शूटर की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करते हुए पंजाब कांग्रेस सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उनकी सरकार ऐसी किसी भी फिल्म, गाने आदि को नहीं चलने देगी, जिससे अपराध, हिंसा या गैंगस्टर बनने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिले।
जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिल्म शूटर पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। साथ ही फिल्म से संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि पंजाबी फिल्म शूटर गैंगस्टर सुक्खा काहलों के जीवन पर आधारित है। फिल्म शूटर पर आरोप है कि इस फिल्म में गैंगस्टर को चकमाया गया है, जिससे गन कल्चर को बढ़ावा मिलने की संभावना है।
इससे पहले इस फिल्म के एक निर्माता केवी ढिल्लों ने साल 2019 पुलिस को लिखित तौर पर कहा था कि यह फिल्म नहीं बनाई जाएगी। तब इस फिल्म का नाम सुक्खा काहलों ही था। शूटर के सामने आने पर पंजाब सरकार ने संबंधित निर्माता पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
21 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली पंजाबी फिल्म शूटर पर जय रंधावा ने सुखा काहलों का किरदार निभाया है। सुखा काहलों पर दो दर्जन के करीब केस चल रहे थे, जिसमें मर्डर, अपहरण और जबरन वसूली शामिल हैं।
साल 2015 में गैंगस्टर विक्की गौंडर ने गोली मारकर सुक्खा काहलों की हत्या कर दी थी। उस समय सुक्खा काहलो जालंधर की अदालत में केस सुनवाई के बाद पटियाला की जेल लौट रहा था।