अमेरिकी बाॅक्स आॅफिस पर धूम मचा रही है अर्जुन रेड्डी
मुम्बई। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा वैसे तो अपने विवादित ट्वीटों के कारण विवादों में रहते हैं। लेकिन, इस बार रंगीला निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने साउथ इंडियन के एक नये फिल्म स्टार की जमकर तारीफ की और दिलचस्प बात तो यह है कि फिल्मकार को इस स्टार में युवा अमिताभ बच्चन और युवा अमेरिकी अल पचीनो दिखाई पड़े।
यह युवा फिल्म स्टार कोई और नहीं बल्कि इनदिनों तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी से बाॅक्स आॅफिस पर धूम मचा रहा विजय देवरकोंडा है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप वंगा ने किया है। रामगोपाल वर्मा ने संदीप वंगा और विजय देवरकोंडा दोनों की जमकर तारीफ की है।
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अपने फेसबुक खाते पर लिखा, ‘अमिताभ बच्चन के बाद यदि कोई एक्टर मैंने देखा, जो सिनेमाई तकनीक की मदद के बिना तीव्रता की उसी सीमा को जी सकता है, तो वह विजय देवरकोंडा है। विजय देवरकोंडा पहला और एकलौता एक्टर है, जो बिना किसी स्लो मोशन और रैंपिंग शाॅट्स की मदद के हीरो जैसा दिखाई पड़ता है। उसकी आंखें और उसकी आवाज में बैकग्राउंड म्यूजिक प्राकृतिक तौर पर मौजूद है।‘
बता दें कि 25 अगस्त 2017 को रिलीज हुई फिल्म अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा के साथ शालिनी पांडे लीड रोल में हैं। फिल्म अर्जुन रेड्डी ने यूएस बाॅक्स आॅफिस पर प्रीमियर से 195 हजार डाॅलर जबकि ओपनिंग के दिन 450 हजार डाॅलरों का कारोबार किया। कारोबार पर निगाह रखने वाले मान रहे हैं कि फिल्म अर्जुन रेड्डी 1.5 मिलीयन डाॅलर का कारोबार आसानी से करेगी, जो अपने आप में चकित करने वाला आंकड़ा है।
तमिल फिल्म विवेगाम की मौजूदगी के बावजूद भारतीय बाॅक्स आॅफिस पर अर्जुन रेड्डी की पहले दिन की कमाई 2.77 करोड़ रुपये के आस पास रही। इसके अलावा फिल्म अर्जुन रेड्डी को मौखिक प्रचार काफी मिल रहा है।