मुम्बई। भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन हिंदी फिल्म जगत में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं का भी जाना पहचाना नाम हैं।
17 जुलाई 2018 को 49 साल के हुए रवि किशन जल्द ही तेलुगू सुपर स्टार एन टी रामाराव के जीवन पर बनने वाली तेलुगू फिल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
गुजराती, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता रवि किशन इस बायोपिक में रामाराव के करीबी दोस्त और कैमरामैन रवि कांत नगाइच की भूमिका अदा करेंगे।
इस फिल्म में लीड भूमिका नंदमुरी बालकृष्ण और उनकी बीवी का किरदार सेक्सी सायरन विद्या बालन अदा करेंगी।
इस फिल्म का निर्देशन कृष करने जा रहे हैं, जो कंगना रनौट की आगामी फिल्म मणिकर्णिका का निर्देशन कर रहे हैं। कृष इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए नंदमुरी बालकृष्ण के कहने पर तैयार हुए।