हैदराबाद। तेलुगू अभिनेता रवि तेजा की अगली फिल्म की शूटिंग यूएस में होगी। रवि तेजा की इस फिल्म का निर्देशन श्रीणु वैटला कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग के लिए निर्देशन और अन्य टीम सदस्य यूएस के लिए रवाना हो चुके हैं। फिल्म की शूटिंग 19 फरवरी से शुरू होने की संभावना है जबकि अभिनेता रवि तेजा मार्च या अप्रैल महीने में शूटिंग शुरू करेंगे।
दरअसल, अभिनेता रवि तेजा इस समय एक अन्य फिल्म नेला टिकट की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन कल्याण कृष्ण कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रवि तेजा की अगली फिल्म का नाम अमर अकबर एन्थोनी हो सकता है और फिल्म में रवि तेजा के साथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल लीड भूमिका में नजर आएंगी।
इसके अलावा मैत्री मूवी मेकर्स निर्मित इस फिल्म में अभिनेता सुनील कॉमिक किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि रवि तेजा की पिछली फिल्म टच चेसी चुडु बॉक्स आॅफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं कर सकी।