मुम्बई। सुपरस्टार रजनीकांत की बीवी लता रजनीकांत को करोड़ों रुपये का ऋण अदा करना पड़ सकता है यदि मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट समय सिर अपना ऋण उतारने में असफल होती है।
दरअसल, मंगलवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने वित्त लेन देन से जुड़े एक मामले की सुनवायी करते हुए फैसला सुनाया कि यदि तीन महीनों के अंदर मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट बैंगलुरू की कंपनी एड ब्यूरो एडवर्टाइजिंग को 6.20 करोड़ रुपये का ऋण अदा नहीं करती है, तो यह ऋण राशि लता रजनीकांत को चुकानी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट, जिसमें लता रजनीकांत निर्देशक हैं, ने रजनीकांत अभिनीत और सौंदर्य रजनीकांत निर्देशित फिल्म कोचादियान के लिए एड ब्यूरो एडवर्टाइजिंग से 10 करोड़ रुपये का ऋण लिया था।
इस फिल्म से रजनीकांत परिवार को काफी उम्मीद थी। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस मामले में अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी। फिलहाल, लता रजनीकांत का बयान दर्ज कर लिया गया है।
यदि लता रजनीकांत से जुड़ी कंपनी ऋण का भुगतान नहीं करती तो लता रजनीकांत को अदालत के सामने पेश होना होगा, साथ ही ऋण का भुगतान करना होगा।