मुंबई। अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी आगामी मराठी प्रोडक्शन फिल्म ‘फास्टर फेने’ की घोषणा की है। रितेश (37) ने बुधवार रात साझा किया कि उन्हें अपने प्रोडक्शन बैनर मुंबई फिल्म कंपनी के तहत फिल्म की घोषणा करते हुए गर्व है।
रितेश देशुमख ने ट्विटर पर लिखा, “कॉमिक बुक खुद इस पर फिल्म बना रही है। अगली मराठी प्रोडक्शन ‘फास्टर फेने’ की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।”
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं जबकि फिल्म लेखन की जिम्मेदारी क्षितिज पतवर्धन को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2013 में रितेश देशमुख ने मुंबई फिल्म कंपनी नाम से फिल्म प्रोडक्शन हाउस का शुभारंभ किया था। इसकी शुरूआत रवि जाधव द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म ‘बालक-पालक’ के साथ हुई थी।
मारधाड़ से भरपूर फिल्म ‘लय भारी’ के साथ मराठी सिनेमा में कदम रख चुके रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा दोनों मिलकर प्रोडक्शन हाउस का काम देखते हैं। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।