मुंबई। रजनीकांत की बहु प्रतीक्षित फिल्म रोबोट 2 के संबंध में एक नई बात सामने आई है कि रोबोट 2 के लिए कमल हासन को अप्रोच की गई थी। मगर, कमल हासन ने नकारात्मक भूमिका निभाने से मना कर दिया।
जी हां। जिस किरदार को रोबोट 2 में अब अक्षय कुमार निभाने जा रहे हैं। उस किरदार के लिए दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन को लेने की कोशिश की गई थी।
सूत्रों ने बताया कि कमल हासन पहले भी नकारात्मक भूमिकाएं निभा चुके हैं। उन्होंने यह भूमिका नकारात्मक होने के कारण नहीं बल्कि अपने प्रशंसकों को निराशा नहीं करने के लिए ठुकराई।
सूत्रों बताते हैं कि कमल हासन और रजनीकांत में आपसी एक करार है कि यदि दोनों एक साथ काम करेंगे तो एक निर्माता होगा तो दूसरा नायक। एक साथ दोनों कभी स्क्रीन पर नहीं आएंगे। इससे प्रशंसक निराश नहीं होंगे।