चेन्नई। तेलुगू अभिनेता वेंकटेश ने अपने दोस्तों के दबाव पर एक नया वीडियो जारी किया है। इसके माध्यम से उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे दूसरों के बहकावे में न आएं। सही तो यह है कि छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज कर दें और इस पर दिमाग न खपाएं कि दूसरा व्यक्ति क्या कह रहा है। वेंकटेश, दरअसल नशीले पदार्थो के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
इस वीडियो का निर्माण टीनएज फाउंडेशन ने किया है। इस वीडियो का लक्ष्य वैसे लोगों को जागरूक करना है जो दूसरों के दबाव में खुद को नुकसान पहुंचाते हैं। वीडियो यह भी बतलाता है कि किशोरों को जोखिम वाले कामों में लिप्त नहीं होना चाहिए और उन्हें खुलकर इसका विरोध करना चाहिए।
इस वीडियो में वेंकटेश कहते हैं कि शुरुआत में तो सब स्मोकिंग, ड्रिंकिंग और ड्रग्स में लिप्त होते हैं और इसके मजे लेते हैं।
सभी लोग कोई लत एक बार ही शुरू करते हैं, लेकिन बाद में हमेशा लेने लगते हैं और उसके आदी हो जाते हैं, क्योंकि वे अपने दोस्तों को नाराज नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा कि अंत में यह मायने नहीं रखता कि दूसरे क्या सोचते हैं।
-आईएएनएस