हैदराबाद। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म रॉकस्टार की सहायक नृत्य निर्देशक और दक्षिण भारतीय सिनेमा की नई सनसनी सीरत कपूर ने अपने सोशल मीडिया खातों पर कुछ नई हॉट पिक्चरें शेयर की हैं।
हालांकि, अभिनेत्री सीरत कपूर के प्रशंसकों के लिए यह कुछ नया नहीं है क्योंकि सीरत कपूर इससे पहले इससे भी ज्यादा हॉट पिक्चरें शेयर कर चुकी हैं।
सीरत कपूर, जो जल्द ही नागार्जुन अभिनीत फिल्म राजू गरी गदी 2 में अहम किरदार निभाने जा रही हैं, ने रन राजा रन नामक तेलुगू फिल्म से तेलुगू सिनेमा में कदम रखा था।
सीरत कपूर की नई तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म को ओमकार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नागार्जुन और सीरत के अलावा नागार्जुन की होने वाली बहू समंथा प्रभु भी नजर आएंगी।