मुम्बई। अभिनेता महेश बाबू की 24वीं फिल्म, जिसकी शूटिंग मार्च अंत या अप्रैल में शुरू होने की संभावना थी, के शूटिंग शेड्यूल में बदलाव आया है।
ख़बर है कि अब महेश बाबू अपनी अगली फिल्म की शूटिंग मई से पहले शुरू नहीं करेंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश बाबू फिलहाल मुरुगदास निर्देशित फिल्म संभवमी की शूटिंग व्यस्त रहेंगे जो अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है।
संभवमी की रिलीज डेट
23 जून को तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में जोर शोर से चल रही है।
ऐसे में महेश बाबू का फिल्मकार कोरताला सिवा निर्देशित फिल्म के लिए समय निकालना मुश्किल है, जिसको आधिकारिक नवंबर 2016 में लांच किया गया था। हालांकि, महेश बाबू की 24वी फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस का चयन करना बाकी है।