चेन्नई। तमिल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘रेमो’ की तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत हुई है।
सिने व्यापार विश्लेषक के मुताबिक, सिवा कार्तिकेयन अभिनीत फिल्म की कमाई राज्य में पहले ही दिन आठ करोड़ रुपये के आसपास रही।
व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म ने तमिलनाडु में पहले ही दिन आठ करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म सिवा कार्तिकेयन के अब तक के करियर में पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म है। छह दिन लंबे त्योहारी सप्ताहांत तक फिल्म की कमाई 30 करोड़ रुपये के पार हो जाने की उम्मीद है।’
इस फिल्म में सिवाकार्तिकेयन ने एक महिला नर्स की भूमिका निभाई है। रेमो में सिवा कार्तिकेयन के अलावा कीर्ति सुरेश, सतीश और शरण्या पोंवनन भी हैं। फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म की सराहना की है। -आईएएनएस