चैन्ने। सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्य रजनीकांत ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है और इस फिल्म में सौंदर्य अभिनेता धनुष को निर्देशित करने जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार सौंदर्य वर्ष 2014 की तमिल फिल्म ‘वेलैयिल्ला पट्टाथारी’ के सीक्वल में धनुष को निर्देशित करेंगी, जिसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी।
हाल में अलगाव की ख़बरों के कारण चर्चा में आईं सौंदर्य ने ट्विटर पर लिखा, ‘वी क्रिएशन और वुंडरवार फिल्म्स के लिए धनुष को निर्देशित करने पर गर्व है।’
इसके साथ ही सौंदर्य ने टीजर पोस्टर भी रिलीज किया। ‘कबाली’ के कैमरा निर्देशक कलैपुलि एस थनु फिल्म का कैमरा संभालेंगे। इस फिल्म को दो भाषाओं तमिल और तेलुगू में बनाया जाएगा। सीन रोल्दन फिल्म का संगीत देंगे। -आईएएनएस/फिल्मी कैफे