मुंबई। फिल्मकार राम रेड्डी की प्रशंसित कन्नड़ फिल्म ‘थिथि’ 19वें शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में ‘एशियन न्यू टैलेंट अवार्ड्स’ के तीन वर्गो में शामिल की गई है।
यह फिल्म अब चीन में 11 से 19 जून तक आयोजित होने वाले फिल्मोत्सव के सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ पटकथा में प्रतिस्पर्धा करेगी।
‘थिथि’ एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसे इस फिल्मोत्सव के लिए चुना गया है। इसे 15, 18 और 19 जून को विभिन्न वर्गो में दिखाया जाएगा।
अपनी फिल्म के नामांकन से उत्साहित निर्देशक रेड्डी ने कहा, “यह फिल्म विभिन्न देशों में अपनी प्रस्तुति से मुझे लगातार हैरान कर रही है और मैं इस पर चीन के दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए काफी उत्साहित हूं।”
प्रताप रेड्डी और सुनमिन पार्क द्वारा निर्मित फिल्म को 12 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में दिखाया जा चुका है और इसने 13 पुरस्कार भी जीते हैं।
-आईएएनएस