चैन्ने। गायिका सुचित्रा कार्तिक की ओर से ट्विटर पर #SuchiLeaks के अंतर्गत किए जा रहे जबरदस्त खुलासों के मामले में एक नया मोड़ आ चुका है।
जैसा कि हम जानते हैं कि सुचित्रा कार्तिक ने ट्विटर खाते से कुछ ऐसे तस्वीर सार्वजनिक किए हैं, जो कई दक्षिण भारतीय सिने हस्तियों के जीवन में खलबली मचा सकती हैं।
लेकिन, सुचित्रा कार्तिक ने इस मामले में एक टेलीविजन चैनल के साथ बात करते हुए दावा कि उनका ट्विटर खाता हैक हो चुका है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज करवा दी है।
अभिनेत्री ने कहा कि पिछले दिनों जो भी गतिविधियां उनके ट्विटर खाते से हुई हैं। उन गतिविधियों में उनका हाथ नहीं है।
अभिनेत्री को लगता है कि घटनाक्रम में निशाना बनने वाली सिने हस्तियों के दुश्मनों ने उनके खाते को हैक कर अपना बदला लिया है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने वकील को ट्विटर और एफबी खाते जांचने के लिए कह दिया है।