Wednesday, December 4, 2024
HomeLatest Newsयश वैद्य निर्देशित गुजराती फिल्‍म प्रेम अनकंडीशनल का मुहूर्त संपन्‍न, जल्‍द शुरू...

यश वैद्य निर्देशित गुजराती फिल्‍म प्रेम अनकंडीशनल का मुहूर्त संपन्‍न, जल्‍द शुरू होगी शूटिंग

लंबे समय से हिंदी सिने जगत सक्रिय यश वैद्य गुजराती सिनेमा जगत में निर्देशक के तौर पर कदम रखने जा रहे हैं। अहमदाबाद में उनकी आगामी गुजराती फिल्‍म प्रेम अनकंडीशनल का मुहूर्त समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए यश वैद्य ने कहा, ‘यह एक अलग तरह की प्रेम कहानी है। निस्‍वार्थ प्रेम भाव आधारित कहानी है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी।‘

फिल्‍म के बारे में जानकारी देते हुए निर्देशक यश वैद्य ने कहा, ‘फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द शुरू की जाएगी। फिल्‍म को गुजरात में शूट किया जाएगा। फिल्‍म को अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा, यदि कोई अन्‍य बड़ी फिल्‍म सामने न हुई।‘

आगे बात करते हुए यश वैद्य ने कहा, ‘शायद, फिल्‍म प्रेम अनकंडीशनल के नाम से न रिलीज हो, क्‍योंकि हम इसके अन्‍य नामों पर विचार कर रहे हैं।’

फिल्‍म अभिनेता मेहुल बुच ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘फिल्‍म की कहानी काफी खूबसूरत है। यकीनन, दर्शकों को पसंद आएगी। अभी इसकी कहानी और किरदार के बारे में खुलकर बात करना सही नहीं होगा।’

इस मौके पर फिल्‍म के मुख्‍य कलाकार मेहुल बुच, भारत चावड़ा, जिनल बेलानी, जागृति ठाकोर विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

इसके अलावा फिल्‍म निर्माता फाल्गुन ठाकोर, रमेश पटेल, जो गोटी ग्रुप के कर्ता धर्ता हैं, फिल्‍म अभिनेता जितेंद्र ठक्‍कर, बकुल परमार, परेश भाई समेत सिने जगत से जुड़ी कई महान हस्तियां इस मौके पर मौजूद थीं।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments