मुम्बई। अपनी कामुक अदाओं और अभिनय के लिए अलग पहचान रखने वाली माही गिल पंजाबी फिल्म आतिशबाजी इश्क से फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं।
पंजाबी फिल्म हवाएं से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली माही गिल ने देव डी से हिन्दी सिने जगत में अपनी अनूठी पहचान स्थापित की थी। माही गिल, रोशन प्रिंस अभिनीत फिल्म आतिशबाजी इश्क का निर्देशन अमित सुभाष धवन कर रहे हैं।
7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर सितंबर महीने की शुरूआत में रिलीज किया गया था, जिसको यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। पंजाब में इस फिल्म का मुकाबला मिर्जिया से होगा।
फिल्म त्रिकोणे प्रेम संबंधों पर आधारित है। वहीं, तीनों किरदार अलग अलग खेलों से जुड़े हुए हैं। माही गिल हॉकी, तो रोशन प्रिंस बॉक्सिंग और नया चेहरा रविंद्र पहलवानी से।
ट्रेलर देखकर समझ में आता है कि माही गिल जिद में आकर रविंद्र से शादी करने की सोचती है और रोशन प्रिंस उसको पाने के लिए हर हद तक जाने को तैयार है। अब सब कुछ आकर प्रस्तुतिकरण पर टिक जाता है।
इससे पहले माही गिल जिम्मी शेरगिल के साथ पंजाबी फिल्म शारीक में नजर आईं थी, जो पिछले साल रिलीज हुई थी।