मुम्बई। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का 11वां संस्करण शुरूआत से विवादों के कारण चर्चा का केंद्र बना हुआ है। अब इस संस्करण से बाहर हुए एक प्रतियोगी ने फिल्म स्टार सलमान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
हाल ही में सलमान खान के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाने वाले बिग बॉस प्रतियोगी जुबैर खान ने सलमान खान को अकेले में मिलने की चुनौती दी है।
जुबैर खान ने सलमान खान पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, ‘तुम अपनी बुरे लड़के की छवि को ह्यूमन बीईंग बनकर सुधारने की कोशिश कर रहे हो। तुमने कार हादसे के बाद खुद की छवि बदलने की कोशिश की।’
जुबैर खान ने सलमान खान की पूरी रिपोर्ट होने का दावा करते हुए कहा, ‘मुझे को पता है कि तुम कहां रहते हो और तुम किसी अभिनेत्री के साथ सैर सपाटा करते हो।’
ख़बरों के अनुसार जुबैर खान ने सलमान खान को ललकारते हुए कहा, ‘अगर दम है तो अकेले में मिलो, बिना अंगरक्षकों के, यदि अंगरक्षकों के साथ भी आना हो तो आओ, या तुम मुझे बुलाओ।’
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2017 के एपिसोड में सलमान खान ने जुबैर खान को महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के लिए खूब लताड़ लगाई थी।
.@beingsalmankhan gives the perfect reply to Zubair Khan’s tantrums! Tune in at 9 pm to know what happens! #WeekendKaVaar #BB11 pic.twitter.com/Qovz3u7QcY
— COLORS (@ColorsTV) October 7, 2017
इसके बाद जुबैर खान ने कथित तौर पर नींद की बहुत अधिक गोलियां खा ली थी, जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। और बाद में जुबैर खान ने सलमान खान पर कथित तौर पर धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दर्ज करवायी थी।